देहरादून। कांग्रेस सरकार के समय हुए ग्राम विकास अधिकारी भर्ती घोटाले में पूर्व CM हरीश रावत ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन किया है। पूर्व CM ने कहा कि मामले की जांच उन्हीं ने बैठाई थी। अब भले सरकार बदल गई हो लेकिन दोषियों पर कार्रवाई होनी जरूरी है।
पत्रकारों से बातचीत में पूर्व CM हरीश रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत पर आई थी, जिसपर जांच बैठाई गई थी। अब उस जांच रिपोर्ट में अगर गड़बड़ी की पुष्टि हुई है तो मौजूदा भाजपा सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वह कार्रवाई के पक्ष में हैं। उन्होंने मामले की गंभीरता से जांच करने की बात कही। उधर, हरीश रावत ने भाजपा सरकार के बजट पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बजट में कहीं भी राज्य के विकास की बात नजर नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में उनकी कई योजनाओं को शामिल किया है। जबकि कुछ केंद्र की योजनाएं रखी हैं। अपना खुद का विजन बजट से गायब है। ऐसे में उत्तराखंड के विकास का संकल्प कैसे भाजपा पूरा करेगा, यह बड़ा सवाल है।