भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को किया तलब

पुलवामा हमले और लापता पायलट को लेकर मांगा स्पष्टीकरण
नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को तलब करके पाकिस्तान की रवैये को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इस दौरान पाक उप-उच्चायुक्त के सामने भारत ने दो बड़े मुद्दे उठाए हैं।
पाक उप-उच्चायुक्त सैयद हैदर शाह के सामने विदेश मंत्रालय ने दो अहम मुद्दे उठाए हैं। भारत ने उप-उच्चायुक्त से पुलवामा आतंकी हमले और लापता भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। दरअसल पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के दो एयरक्राफ्ट मार गिराए और दो पायलट को गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि एक पायलट घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दूसरे को कोई नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि एक विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा, जबकि दूसरा जम्मू कश्मीर में गिरा।
पाकिस्तान के इन दावों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया है, ‘’पाकिस्तानी विमान को मार गिराने के दौरान भारत का जो मिग 21 विमान दुर्घटना ग्रस्त हुआ है, उसके पायलट अभिनंदन के बारे में अभी कुछ पता नहीं है। पाकिस्तान ने अभी अधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं बताया है. हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *