पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर बने झूलापुलों को एसएसबी ने सोमवार को सील कर दिया है। आगामी कुछ दिनों के लिए सीमा पर दोनों देशों के लिए आवाजाही बंद रहेगी।
नेपाल में 28 जून को होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनाव को देखते हुए सोमवार सुबह से अंतरराष्ट्रीय झूलापुल बंद कर दिए गए। बनबसा से लगती नेपाल सीमा को भी सील कर दिया गया है। झूलापुल बंद होने से धारचूला, झूलाघाट, जौलजीबी और बलुवाकोट बाजार में सन्नाटा पसरा है। अब 29 जून की सुबह पुल खुलने के बाद ही आवाजाही शुरू हो पाएगी।धारचूला में एसएसबी के जवानों ने सोमवार सुबह सात बजे पुल पर ताले डाल दिए। उससे पहले एक घंटे तक पुल को आवाजाही के लिए खोला गया था, लेकिन सुबह बहुत कम संख्या में लोग भारतीय बाजारों में आए।
जिलाधिकारी सी रविशंकर के अनुसार नेपाल में चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस से लगातार गश्त करने को कहा गया है। इधर, एसएसबी 57वीं वाहिनी एफ कंपनी के कमांडर एसआई चंदन यादव ने बताया कि चुनाव वाले दिन 28 जून को सीमा पूरी तरह सील रहेगी। है।