देहरादून/कोटद्वार (गढ़वाल का विकास न्यूज)। डीएफओ के आदेशों के खिलाफ काम करने से वन मंत्री हरक सिंह रावत भड़क गये है। उन्होंने डीएफओ लैंसडाउन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
मामला कोटद्वार की लाइफ लाइन लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग से जुड़ा हुआ है। मोटर मार्ग पर हो रहे निर्माण कार्यों पर लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ वैभव कुमार सिंह ने रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए। निर्माण कार्यों पर रोक लगने की जानकारी जैसे ही वन मंत्री हरक सिंह रावत को हुई तो तुरंत हस्तक्षेप किया और कुछ ही घंटों बाद मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य वापस शुरू कर दिया गया। लेकिन डीएफओ के आदेशों से भड़के वन मंत्री ने डीएफओ पर सरकार के आदेशों के खिलाफ़ काम करने का आरोप लगाते हुए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रमुख सचिव वन को डीएफओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। वन मंत्री का कहना था कि सरकार के किसी भी फैसले को रोकने का अधिकार सिर्फ मुख्यमंत्री और कैबिनेट को है। डीएफओ ने सरकार के फैसले के विरूद्ध आदेश कर कर्मचारी नियमावली का उल्लंघन किया है। लिहाजा डीएफओ पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसमें दूसरे अधिकारी भी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।