महानगर कांग्रेस ने मेयर को दिया ज्ञापन

देहरादून,(गढ़वाल का विकास न्यूज)। महानगर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने महानगर अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में नगर निगम मेयर श्री सुनील उनियाल गामा से मुलाकात कर महानगर से सम्बंधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे देश में कोरोना महागारी का प्रकोप फैला है तथा इससे उत्तराखण्ड भी अछूता नहीं है। देहरादून महानगर राज्य की राजधानी होने के कारण काफी भीड-भाड वाला शहर है । महानगर की निम्न समस्याओं से आपको अवगत कराते हुए उनपर शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं:-
1. लॉक डाउन के चलते भोजन आदि की व्यवस्था हेतू आपके निर्देश पर पार्षदगणों से जरूरतमंदों की
सूची मांगी गई थी। परन्तु कांग्रेस पार्षदों द्वारा दी गई सूची को निरस्त कर भेदभाव किया जा रहा है। अतः सभी पार्षदगणों द्वारा उपलब्ध कराई गई रसूची के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाय।
2. डोर-टू-डोर कूड़ा उठान करने वाले बाहनों को जनता द्वारा एक माह का भुगतान नहीं किया गया है।
अतः इस भुगतान को मॉफ किया जाय।
3. महानगर के कई क्षेत्रो में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं। जिनमें मुख्यतः नवादा, डिफेंस कॉलोनी, एमडीडीए
कॉलोनी, आराघर, मॉडल कॉलोनी, रिंग रोड़, रायपुर रोड़, राय बहादुर उग्रसेन रोड, पटेलनगर, गोविन्दगढ़, विजय पार्क, इन्दिरापुरम, गांधी ग्राग आदि क्षेत्र शामिल हैं । अतः इन्हें शीघ्र ठीक करवाया जाय।
4. गर्मी का मौसम लगभग शुरू हो चुका है, ऐसे में शहर में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। इस हेतु पूरे महानगर में छिडकावा एवं फागिंग की व्यवस्था करवाई जाय।
5. लॉक डाउन के कारण लोग अपना हाउस टेक्स जमा नहीं करा पाये हैं। इस हेतु हाउस टैक्स पर पैनल्टी माफ करते हुए टैंक्रा में मिलने वाली छूट की अवधि लॉक डाउन समाप्त होने तक बढ़ाई जाय।
6. ग्रामीण क्षेत्रों में नये वार्डों में नियमित रूप से सैनिटाइजर नहीं हो पा रहा है । अतः इन स्थानों पर नियमित रूप से सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
7. लॉक डाउन के चलते नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्रों के नथे जुडे क्षेत्रों के लिए सफाई कर्मियों की भर्ती की जाय।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, राजेन्द्र चौहान, नागेश रतूड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *