मानसून के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा

देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए. मुरुगेसन ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी मानूसन सीजन के मद्देनजर किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में त्वरित गति से काम करें। वे  विकासभवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।जिलाधिकारी ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहें तथा किसी प्रकार की कोई आपदा की सूचना मिलने पर प्रभावित लोगां को तत्काल राहत मुहैया करायें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में तैयारियां अभी से मुक्कमल कर लें तथा कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना पूर्व सूचना एवं अनुमति के अपने मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने लोनिवि एवं एनएच के अधिकारियों से कहा कि भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों का चिह्नीकरण कर उन स्थानों पर जेसीबी मशीन आपरेटर को तैनात करें। नदी के तटों पर निवास कर रहे परिवारों को अन्यत्र पंहुचाने तथा उनके लिए राहत शिविर की व्यवस्था रखें। उन्होंने बरसाती नालों गाड-गदेरे तथा नदी किनारे निर्मित भवनों का भी चिह्नीकरण करते हुए उन पर क्रास का चिह्न लगाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *