देहरादून। स्वराज अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गत दिनों श्रीनगर में छात्र गुटों में मारपीट की घटना पर गहरी चिंता जतायी है। अभियान की ओर से इस संबंध में ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है। सोमवार को जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि देशभर में जिस तरह अभिव्यक्ति की आजादी पर किसी न किसी बहाने अंकुश लगाने की कोशिश हो रही है वह भविष्य के लिए बड़ी चिंता है। ज्ञापन में कहा गया है कि देशभक्ति के नाम पर अराजकता का वातावरण बनाया जा रहा है। कालेज व विविद्यालय परिसरों में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा ताकि छात्र आपस में ही भिड़ जाएं। यह स्थिति देश के लिए खतरनाक है और ऐसा करने वालों को समझना चाहिए कि वे नई पीढ़ी को उनके उद्देश्य से भटकाकर अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं। अभियान की प्रदेश अध्यक्ष कमला पंत, निर्मला बिष्ट, शकुंतला गुसाई व अन्य ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सरकार को पर्याप्त कदम उठाने चाहिए।