देहरादून। शनिवार को न्यू कैंट रोड़ स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी श्री राजेन्द्र महाजन व श्रीमती रंजना के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वनाग्नि को रोकने व उस पर काबू करने के पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने कहा कि वनो में चीड़ के पेडों की लाॅपिंग करायी जाए, इससे वनों में आग को फैलने से रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू करने के साथ ही अवैध खनन पर भी ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन पर संबंधित डीएफओ व अन्य अधिकारियों को भी कडे निर्देश जारी किए जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आम जन को बंदरो से हो रही समस्याओं को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैसे बंदरो को आबादी वाले स्थानों से दूर रखा जाए इसकी ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।