मुख्य सचिव ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के बारे में की बैठक

देहरादून। मुख्य सचिव श्री एस.रामस्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में ऋषिकेशकर्णप्रयाग नई रेलवे लाइन के बारे में बैठक की। रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारियों ने अवगत कराया कि पिटकुल के फारेस्ट क्लिरयरेंस, यूपीसीएल की यूटिलिटी शिफ्टिंग, पूनर्वास प्लान आदि कार्याें में तेजी आई है। बैठक में बताया गया कि 14 अप्रैल 2017 तक पिटकुल के फारेस्ट क्लियरेंस का प्रस्ताव सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर भारत सरकार को भेज दिया जायेगा। मानव वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए 02 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है। सीवरेज लाइन शिफ्ट करने के लिए जल संस्थान को जल्द टेंडर करने के निर्देश दिये गये। रेल विकास निगम लि.(आरवीएनएल) ने लाइन शिफ्ट करने की धनराशि जमा करने का आश्वासन दिया। साथ ही यूपीसीएल से 15 जुलाई तक यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया। खांडगांव, ऋषिकेश के नजदीक ट्रांसमिशन लाइन, को डायवर्ट करना है। इसके अलावा जल संस्थान द्वारा लगभग 200 मीटर वाटर सप्लाई लाइन भी शिफ्ट किया जाना है। ऋषिकेश में तीन पुल बनाने को टंेडर कर दिया गया है। इसके लिए सर्वे और मृदा अनुसंधान का कार्य शुरू हो गया है। बैठक में आरएंडआर(रिहैबिलिटेशन एंड रीसेटेलमेंट) प्लान पर विस्तार से चर्चा की गयी। प्रभावितों के लिए जो अनुकूल होगा, उस पर विचार किया जायेगा। 45 गांवों के 258 घरों का निर्माण किया जाना है। बैठक में सचिव राजस्व श्री हरबंश सिंह चुघ, मुख्य परियोजना प्रबंधक आरवीएनएल श्री हिमांशु बड़ोनी, अपर आयुक्त गढ़वाल श्री हरक सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *