याची की भूमिका में दिखे दो विधायक, शिक्षक मांगने पहुंचे निदेशालय

देहरादून। शिक्षकों की कमी से पहाड़ के स्कूल किस कदर जूझ रहे हैं, उसका अंदाजा शिक्षक मांगने शिक्षा निदेशालय पहुंचे कर्णप्रयाग क्षेत्र विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और रुद्रप्रयाग क्षेत्र विधायक भरत चौधरी की याचना से लगाया जा सकता है।
शिक्षा निदेशालय पहुंचे दोनों विधायकों ने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पद भरने को लेकर क्षेत्रवासियों का भारी दबाव है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें गाहे-बगाहे लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। याची की भूमिका में शिक्षा निदेशालय पहुंचे विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और भरत चौधरी ने शिक्षकों की कमी से जूझ रहे क्षेत्र के स्कूलों का पूरा हाल शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के समक्ष बयां किया। विधायक नेगी ने कहा कि नैल खंसर समेत अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी से जहां छात्रों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही, वहीं लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है। नैल में शिक्षा अधिकारियों को बंधक बनाकर लोग अपना गुस्सा जाहिर भी कर चुके हैं।
उन्होंने उच्चीकृत किए गए विद्यालयों में शिक्षकों की कमी और कक्षाओं का संचालन न होने पर चिंता जाहिर की। इसी तरह विधायक भरत चौधरी ने भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों के कई उदाहरण सामने रखे। निदेशक आरके कुंवर ने विधायकों को बताया कि काउंसिलिंग के जरिये स्कूलों में शिक्षकों को तैनात किया जा रहा है। गेस्ट शिक्षकों को भी कोर्ट के आदेश पर तैनाती देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *