यूसर्क ने किया पहली महिला पैरा सिंटिग बालीबाल टीम को सम्मानित

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा यूसर्क के नदी पुनर्जीवन केन्द्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में यूसर्क के निदेशक प्रो0 दुर्गेश पंत एवं उपस्थित गणमान्य वैज्ञानिकों द्वारा भारत की पहली महिला पैरा सिटिंग बालीबाल टीम को सम्मानित किया गया।
प्रो0 दुर्गेश पंत ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये उत्तराखण्ड के लिए अत्यन्त गौरव का विषय है। खिलाड़ियों द्वारा यह बताया गया कि इसी वर्ष बैंकाक में अन्तर्राष्ट्रीय बालीबाल मैच आयोजित किया जायेगा जिसमें भारत की ओर से महिला पैरा सिटिंग टीम भी प्रतिभाग करेगी। विदित हो कि गत 19 से 22 अप्रैल 2019 तक मलेशिया की राजधानी क्वालालम्पुर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मैच में भारत की पहली महिला पैरा सिटिंग बालीबाल टीम की कुल 10 खिलााड़ियों द्वारा भारत की ओर से प्रतिभाग किया गया। उत्तराखण्ड राज्य की चार पैरा महिला खिलाड़ियों में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की कु0 निर्मला देवी, देहरादून की कु0 त्सेरिंग चोएक्सी, रामनगर की कु0 शबाना, दिनेशपुर की रेखा मेहता शामिल थी। इस अन्तर्राष्ट्रीय मैच का उद्देश्य खिलाड़ियों की क्षमता को परखना एवं उनमें क्षमता वृद्धि कर खेल के नियमों का बारीकी से सिखाना भी था।
यूसर्क में स्थापित किये गये दिव्यांग केन्द्र के माध्यम से यूसर्क द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को समय-समय पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता रहता है। इसी क्रम में एक कार्यक्रम में उपरोक्त खिलाड़ियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप डा0 भवतोष शर्मा, डा0 मन्जू सुन्दरियाल, श्रीमती अनुराधा ध्यानी, डा0 राजेन्द्र राणा, डा0 एस0के0 खन्ना, देवेन्द्र शर्मा, ओम जोशी, उमेश चन्द्र एवं एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय एवं सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय बालावाला के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *