देहरादून। नेपाल के कंचनपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंड्रस्ट्री और रियल होस्ट के तत्वावधान में इंडो-नेपाल ट्रेड फेयर एवं टूरिज्म फेस्टेवल की शुरुआत नेपाली कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई। रविवार को परेड ग्राउंड में फेस्टेवल का उद्घाटन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से हमारे पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं। साथ ही व्यापार के नए आयाम भी खुलते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में नेपाल की छवि दिखाई देती है। नेपाल और उत्तराखंड के देव एक ही हैं। जहां नेपाल में पशुपति नाथ हैं तो वही उत्तराखंड में केदारनाथ हैं। हमारा सांस्कृतिक रिश्ता है हम एक-दूसरे के पूरक हैं। हमें भावनात्मक दोस्ती के साथ-साथ व्यापार को भी बढ़ाना चाहिए। कंचनपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंड्रस्ट्री के अध्यक्ष सुरेश रावल ने बताया कि नेपाल और उत्तराखंड में इस तरह के मेले का यह पहला आयोजन है। उद्योग और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ट्रेड फेयर का अयोजन किया गया है। पुरातत्वकाल से हमारे संबंध भारत के साथ अच्छे रहे हैं हम आगे भी सदैव ऐसे ही रहना चाहते हैं। परेड ग्राउंड में इंडो नेपाल प्रदर्शनी के दौरान नेपाल के कंचनपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इडस्ट्री की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत पंची बाजा के साथ किया गया। रियल होस्ट के निदेशक संजय सिंह ने बताया कि नेपाल और उत्तराखंड की संस्कृति का मेल आकर्षण का केन्द्र रहेगा। मेले में हस्तशिल्प की प्रदर्शनी, औद्योगिक उत्पाद, निर्यात उत्पाद, एवं दोनों देशों पर्यटक स्थलों के प्रति लोगों का रुझान दिखाई दिया।इस अवसर पर पूर्व खेलमंत्री नारायण सिंह राणा, विधायक राजकुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, स्टेट उद्योग अध्यक्ष गौरव कुमार, गोदावरी थापली, संजय सिंह रियल होस्ट भारत, प्रेम सिंह भाट सीईओ नेपाल व्यापार संघ कंचनपुर नेपाल, स्थानीय कोर्डिनेटर सूर्य विक्रम शाही अध्यक्ष गोर्खा इन्टरनेशनल सोसियो कल्चरल फाउन्डेशन, विशाल थापा आदि मौजूद रहे।