देहरादून। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के शिक्षकों के लिए यह अच्छी खबर है। अब उनको वेतन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उनके वेतन के लिए 60 करोड़ रुपये ट्रेजरी को रिलीज हो जाएंगे। यह जानकारी अपर परियोजना निदेशक शशि चौधरी ने दी है।
उन्होंने बताया कि अभी तक रमसा के शिक्षकों को मई माह तक का वेतन मिला है। केंद्र से पैसा आने के बाद 60 करोड़ रुपये इस मद में स्वीकृत किया जा चुका है और शुक्रवार को इसे ट्रेजरी के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। इस पैसे के रिलीज होने के बाद नवंबर तक के वेतन की जरूरत पूरी हो जाएगी। इस अवधि में आगे के वेतन के लिए जरूरी औपचारिकताएं व प्रस्ताव भेज दिये जाएंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि भविष्य में रमसा के शिक्षकों को वेतन के लिए दिक्कतें नहीं आएंगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में रमसा के विद्यालयों में 1248 शिक्षक तैनात हैं। इनके वेतन मद में प्रति शिक्षक 49000 रुपया केंद्र सरकार देती है जबकि अन्य राशि की व्यवस्था राज्य सरकार के स्तर पर की जाती है।