देहरादून। मौसम के तेवर एक बार फिर प्रदेश के लोगों पर भारी पड़ने वाले हैं। रविवार और सोमवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हालांकि इस बार इससे तीन जनपदों के ही प्रभावित होने की बात कहीं गई है। रविवार को चमोली, देहरादून और उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, अन्य जनपदों में भी बारिश की आशंका जतायी गयी है। सोमवार को को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम के मिजाज से प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के लोग खौफजदा है। प्रभावित क्षेत्रों में बारिश से हुए नुकसान का अभी प्रशासन आकलन कर रहा है। इस कारण अब तक हुई क्षति का ब्योरा तैयार नहीं हो पाया है। देहरादून में कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ एक-दो दौर बारिश हो सकती है। जिला चमोली में रविवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर प्रशासन को हर क्षण सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
राज्य में शनिवार को बारिश कुछ स्थानों तक सिमटी रही, लेकिन भूस्खलन के कारण संपर्क मार्गाें के बंद होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नदी-नाले भी उफान पर हैं। कुमाऊं के चंपावत के बाटनागाड़ में अचानक मलबा आने से पूर्णागिरि मार्ग करीब पांच घंटे तक बाधित रहा। सुबह के वक्त टनकपुर-पिथौरागढ़ राजमार्ग भी दो घंटे तक बंद रहा। वहीं, पौड़ी जिले में 25, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में 20-20, टिहरी में 16, देहरादून में 12, बागेश्वर में 10, चमोली में छह, उत्तरकाशी व नैनीताल में पांच-पांच, अल्मोड़ा में तीन संपर्क मार्ग अभी भी बंद चल रहे हैं। यही नहीं, चारधाम यात्रा मार्गाें पर भी जगह-जगह मलबा आने का सिलसिला जारी है। हालांकि, यात्रा सुचारू है।