रुद्रप्रयाग। राजकीय शिक्षक संघ ने मांगों पर शासनादेश जारी न होने तक ड्रेस कोड का विरोध किया है। यहां जारी संयुक्त बयान में संघ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह जगवाण एवं जिला मंत्री पंकज भट्ट ने कहा कि सरकार की ओर से शिक्षकों की मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है, जिस कारण राजकीय शिक्षक संघ अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार है।
दोंनो शिक्षक नेताओं ने कहा कि आपदाग्रस्त जनपद का कोटिकरण नये ढंग से किया जाना जारी है, इससे शिक्षक क्रमवद्ध तरीके से अपना स्थानान्तरण के लिए आवेदन भर सकते हैं। सरकार द्वारा स्थानान्तरण एक्ट को लागू नहीं किया जा रहा है। जगवाण ने कहा कि शासन एवं सरकार द्वारा संघ की मांगों जब तक पूरा नहीं किया जाता तब तक ड्रेस कोड एवं आठ किमी की परिधि का विरोध जारी रहेगा। उत्तरकाशी। उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड का विरोध किया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ड्रेस कोड लागू करके शिक्षकों की लंबित मांगों से ध्यान हटाना चाहती है। वक्ताओं ने सरकार से समस्याओं का शीघ्र निदान करने की मांग की है और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की धमकी दी है। संगठन के जिलाध्यक्ष भगत सिंह महर की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के ड्रेस कोड के विरोध में पारित प्रस्ताव का समर्थन किया। बैठक में अध्यक्ष भगत सिंह महर, ताजवर, तेज सिंह, देवेंद्र राणा, विद्यावती, मंजू नौटियाल, दिनेश असवाल, रोशनी, विजय पाल, सुंदर नारायण आदि थे।