राज्य स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तय की गयी रूपरेखा

नैनीताल/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 20वी वर्षगंाठ शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सादगी पूर्वक 9 नवम्बर को मनायी जायेगी। राज्य स्थापना की वर्षगाॅठ पर प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गयी। इस सम्बन्धम में महत्वपूर्ण बैठक कलैक्ट्रेट कक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कैलाश सिंह टोलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाये तथा मास्क, सेनिटाईजेशन तथा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान भी रखा जाये।

श्री टोलिया ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जनपद के सभी शासकीय भवनों में 8 नवम्बर से 11 नवम्बर तक मन्द प्रकाश वाले बल्बो से प्रकाशमान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम के सभी अतिथि गृहों में भी रोशनी की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले का मुख्य कार्यक्रम 9 नवम्बर को राज्य अतिथि गृह के शैले हाॅल में आयोजित होगा। इस अवसर पर उत्तराखण्ड शासन की ओर से प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलांयास भी किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी तथा अन्य कार्यक्रम भी सम्पन्न होंगे। शैले हाॅल कार्यक्रम से पूर्व तल्लीताल में महात्मा गाॅधी, डाॅ.भीमराव अम्बेडकर, शहीद मैजर राजेश अधिकारी तथा ज़ू मार्ग स्थित शहीद स्मारक पर तथा मल्लीताल में पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त की पूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये जायेंगे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसएस जंगपांगी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, सीएमओ डाॅ.भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ.धनपत कुमार, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोनिवि दीपक गुप्ता, अधिशासी अभियंता विद्युत एसएस उस्मान, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा, अधिशासी अभियंता सिंचाई हरीश चन्द्र भारती, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *