नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार आज अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान मीरा कुमार के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व PM मनमोहन सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, NCP प्रमुख शरद पवार और लेफ्ट के सीताराम येचुरी जैसे यूपीए के कई बड़े नेता मौजूद थे। यहां पर लालू प्रसाद यादव नहीं नज़र आए।
नामांकन के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नहीं नज़र आए लेकिन उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बांटने की नीति के खिलाफ मीरा कुमार देश और लोगों को बांधे रखने की विचारधार में विश्वास रखती हैं. मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाने पर हमें गर्व है।’ मीरा कुमार का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से हैं। नामांकन से पहले जब इस बारे में मीरा कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरा मुकाबला एक विचारधारा से है जिससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं, जिस विचारधारा को मैं लेकर चली हूं बहुत मजबूती के साथ मैं उस पर खड़ी हूं।’