देहरादून। सोमवार को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान के दौरान BJP के विधायक चार-चार के समूह में जाकर मतदान करेंगे। भाजपा आलाकमान ने प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। पार्टी के मतदान की वही देखरेख करेंगे।
मुख्यमंत्री आवास के जनता मिलन हॉल में आयोजित भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के मतदान को लेकर रणनीति पर विचार विमर्श किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान की बारीकियों के बारे में विधायकों को जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी पार्टी विधायकों को संबोधित किया और कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राम नाथ कोविंद की विजय सुनिश्चित है लेकिन पार्टी विधायकों को मतदान करते वक्त कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी है। बैठक में भाजपा के सभी 57 विधायक मौजूद रहे। बता दें कि निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा और प्रीतम पंवार पहले ही राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राम नाथ कोविंद के समर्थन की घोषणा कर चुके हैं।