राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने किया महामहिम का स्वागत
देहरादून। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को दून पहुंचे। यहां उन्होंने न केवल आशियाना स्थित उपभवन का उद्घाटन किया, अपितु विशिष्ट अतिथियों के साथ भोज में भी शामिल हुए।
करीब तीन घंटे देहरादून में बिताने के बाद राष्ट्रपति की फ्लीट जीटीसी हेलीपैड पहुंच गई थी। यहां सेना से तीन एमआई 17 हेलीकॉप्टर थे। खराब मौसम के चलते वह कार से ही जौलीग्रांट रवाना हुए। प्रेसिडेंट के लिए पहले ही से ही कंटीजेंसी प्लान तैयार किया गया था। इसी के तहत वह कार से जौलीग्रांट को रवाना हुए। इससे पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति दोपहर करीब पौने बारह बजे विशेष विमान से पहुंचे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सेना के हैलीकाप्टर द्वारा 12:15 बजे जी.टी.सी हैलीपैड पर आगमन हुआ, उनके साथ राज्यपाल उत्तराखण्ड डाॅ के के पाॅल तथा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड त्रिवेन्द्र सिंह रावत का भी आगमन हुआ। इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल डॉ़ केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी आगवानी की।
जीटीसी हैलीपैड में राष्ट्रपति का स्वागत उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ धन सिंह रावत और धर्मपुर विधायक/मेयर विनोद चमोली द्वारा किया गया। तत्पश्चात आयुक्त गढवाल विनोद शर्मा, सेना के मेजर बलराज मेहता व इसी क्रम में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा भी महामहिम राष्ट्रपति का स्वागत किया गया।
इसके पश्चात महामहिम राष्ट्रपति 12:20 बजे फ्लीट के साथ आशियाना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रपति सचिवालय का उद्घाटन करने के साथ ही विशिष्ट अतिथियों के साथ भोज में शामिल हुए। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जीटीसी हेलीपैड से लेकर आशियाना तक जब उनका काफिला गुजरा तो पूरी सड़क को जीरो जोन कर दिया गया। उनके आशियाना पहुंचने के बाद ही वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सकी।