प्रभारी एवं शहरी विकास मंत्री ने ली जिला अनुश्रवण समिति की बैठक
रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जनपद के प्रभारी एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे सम्पन्न हुई। समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 के निर्धारित परिव्यय 44 करोड 89 लाख का अनुमोदन किया गया। निर्धारित परिव्यय के सापेक्ष जनपद मे विकास कार्यो के लिए स्पेशल कम्पोनैन्ट सब प्लान के तहत 06.21 करोड रूपये, ट्राइवल सब प्लान के लिए 04.91 करोड रूपये तथा अन्य विकास कार्यो के लिए 33.77 करोड रूपये का परिव्यय विभिन्न योजनाओं एवं कार्यो के लिए स्वीकृत किया गया।
बैठक मे उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि जिला योजना के तहत होने वाले विकास कार्यो का लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि विकास कार्यो को अंजाम देने के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर लिया जाए तथा क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य किये जांए इसके साथ ही निर्माण कार्यो मे समयबद्वता एवं गुणवत्ता के मानकों को ध्यान मे रखा जाए। उन्होने कहा कार्यो को शुरू करने हेतु अल्पकालीन निविदाएं आमंत्रित की जाए व कार्यो को समय से प्रारम्भ कर लिया जाए। बैठक मे विधायको द्वारा लोनिवि द्वारा बनाई जाने वाली कुछ सडको मे कार्य पूर्ण होने की बात कही गई जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा उनकी जांच 02 दिन मे पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा यदि सडके पूर्व मे बन गई है तो उनकी जगह नई सडके प्रस्तावित की जाए। प्रभारी मंत्री ने कहा शीघ्र ही जिला योजना की बैठक बुलाई जायेगी।
इस अवसर जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया कि जिला योजना के तहत होने वाले विकास कार्योे का निर्धारण अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन एवं सुझावों पर किया है। योजनाओं के निर्माण में ग्रामीण विकास के साथ ही समाज के गरीब तबके व महिलाओं के विकास का भी विशेष ध्यान रखा गया है। बैठक मे कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय के पुत्र अंकुर पाण्डेय के निधन व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के आकस्मिक निधन पर 02 मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, विधायक राजकुमार ठुकराल, पुष्कर सिंह धामी, सौरभ बहुगुणा, राजेश शुक्ला, हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चैधरी, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, नगर आयुक्त जयभारत सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।