देहरादून। उत्तराखंड के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए लंबाई में छूट मिलेगी। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इसका भरोसा भी दिला दिया है। आईएमए में आयोजित पासिंग आउट परेड में बतौर निरीक्षण अधिकारी शिरकत करने पहुंचे जनरल रावत ने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले राज्य के युवाओं को लंबाई का मानक वही निर्धारित किया जाएगा जो कि कुछसाल पहले तक निर्धारित था। वर्तमान में प्रदेश के युवाओं के लिए सेना भर्ती में लंबाई का मानक 166 सेंटीमीटर निर्धारित है। सैनिकों व पूर्व सैनिकों के बच्चों को लंबाई में एक सेमी की छूट मिलती है। पहले उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना भर्ती हेतु लंबाई 165 सेमी निर्धारित थी, रेजीमेंटल सेंटर के प्रस्ताव के बाद जिसको बाद में एक सेमी बढ़ा दिया गया था। इसके चलते कई युवा सेना में भर्ती होने से पीछे रह जाते हैं।