देहरादून। हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में गोरखाली हरितालिका तीज उत्सव मेला-2017 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न लोकगीत व नृत्य की प्रस्तुति ने गोरखा समुदाय की भाषा व संस्कृति की छटा बिखेरी। इस दौरान एस वृद्ध महिलाओं व मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। रविवार को गढ़ी कैंट स्थित शहीद जसवंत सिंह ग्राउंड (पहले महेंद्र ग्राउंड) में गोरखाली हरितालिका तीज उत्सव मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, आचार्य बालकृष्ण महाराज, टिहरी सांसद राजलक्ष्मी शाह, मेयर व विधायक विनोद चमोली ने शिरकत की। मेले में कलाकारों व छात्रों ने लोकगीत व नृत्यों से गोरखाली भाषा व संस्कृति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम की नेपाल की प्रसिद्ध गायिका ज्योति लोहानी, हेमंता शर्मा व आशी भंडारी ने वुभा मायाले, रातो सारीले.. मने हुणो रैछ, माया ढिन्छौर., डिंपल वाली लगायत धैरे, तीजे को रुमझुम., आओ तीजो को लहर आदि गीतों की प्रस्तुति देकर महिलाओं को खूब झुमाया। गायिका ज्योति लोहानी के लोकगीतों पर मेयर व विधायक विनोद चमोली, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद राज्यलक्ष्मी शाह, रजनी रावत और आचार्य बालकृष्ण भी महिलाओं के साथ झूमने लगे। इस दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं एवं मेधावी छात्रों को सम्मानित किया किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के महासचिव प्रेम क्षेत्री, मीडिया प्रभारी अनीता क्षेत्री, भूपेन्द्र बसनेत, भाष्कर ओली, सोहन सिंह, पूरन सिंह रावत, आनंद सिंह रावत, पुष्पा गुसांई, संतोष, रवि शर्मा, गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव कमेटी के संरक्षक सूर्य विक्रम शाही, गोदावरी थापली, अध्यक्ष प्रमिला खत्री मौजूद रहे।