वायुसेना ने जैश के ठिकाने किए तबाह

नई दिल्ली। Surgical Strike-2 के साथ भारत ने Pulwama Terror Attack का बदला पाकिस्तान से लिया है। भारत ने एलओसी के पार जाकर आतंकी कैंप पर हमला बोला और उनके कई आतंकवादी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। मंगलवार तड़के मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 फायटर जेट ने LOC के भीतर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंपों पर हमला बोला। खबर है कि भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 एयरक्राफ्ट ने बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में बम गिराए। इसके साथ ही जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी भी नेस्तानाबूत कर दिया गया है। इस हमलें में 200 से 300 आतंकी मारे जाने की खबर है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले के बाद अब देश ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है। मंगलवार तड़के वायुसेना ने एलओेसी को पार कर भारतीय वायुसेना के 12 मिराज विमानों ने जैश के ठिकानों को तबाह किया है। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बम गिराए हैं. इस कार्रवाई में भारत ने अपने लड़ाकू विमान मिराज का इस्तेमाल किया है। 21 मिनट तक एयरफोर्स की ये सर्जिकल स्ट्राइक चली, इसमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैएबा, हिजबुल मुजाहिद्दीन के कैंप तबाह हुए हैं. इस हमलें में 200 से 300 आतंकी मारे जाने की खबर है।
बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी को बनाया निशान
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के बालाकोट, चकोटी और मुजफ्फराबाद में ठिकाने तबाह किए हैं. इसके साथ ही जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी भी नेस्तानाबूत कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट की ओर से ये एक्शन किया था। बालाकोट पाकिस्तान के एबटाबाद के पास स्थिति है। इसके बाद मुजफ्फराबाद में सुबह 3.48 बजे से 3.55 बजे तक और चकोटी में सुबह 3.58 बजे से 4.04 बजे तक स्ट्राइक की गई। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था। किसी को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इस पूरी कार्रवाई की कमांड भारतीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अपने हाथ में ले रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *