देहरादून। भारतीय वाल्मीकि धर्मसमाज द्वारा रविवार को वाल्मीकि शिक्षा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। नगर निगम के सभागार में आयोजित समारोह में विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं समेत चिकित्सा, शिक्षा व समाजसेवा में सराहनीय कार्य करने वाले वाल्मीकि समाज के 250 लोगों को सम्मानित किया गया। संगठन के राष्ट्रीय सर्वोच्च संचालक विरोत्तम चंद्रपाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही पंतनगर विवि की प्रोफेसर राधा वाल्मीकि, जेपी वाल्मीकि, अजय कुमार, प्रोफेसर एसके दादर, कर्नल झिंझोठ, विपिन चंचल, सुनीता प्रकाश, देवेन्द्र आदि को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। वाल्मीकि समाज में शिक्षा की दशा व दिशा पर भी वक्ताओं ने विस्तार से अपनी बात रखी। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चरण सिंह बबरीक ने बतौर मुख्य वक्ता अपनी बात रखी। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। संचालन प्रदेश संयोजक मोहन कुमार काला ने किया। राष्ट्रीय संचालक श्रेष्ठ नरेश ढिगान, महेन्द्र भगत, डा. आकाश, विशाल चंद्रा, अरुण वाल्मीकि, अनिल बागड़ी आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।