विकास के साथ उर्जा की मांग में भी हो रही वृृद्धि : काण्डपाल

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उरेडा विभाग द्वारा नगर निगमो, नगर निकायों, नगर पंचायतो को उर्जा दक्ष बनाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कलक्टेªट सभागार में अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में किया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि विकास के साथ- साथ उर्जा की मांग में भी वृृद्धि हो रही है। इस लिये सभी का यह दायित्व है कि उर्जा दक्ष उपकरणो का प्रयोग करते हुये सभी नगर पंचायते/नगर पालिकाये कार्य योजना बनाकर चरणवद्ध तरीके से उर्जा की खपत को कम करें।
वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा रमेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि समस्त नगर पंचायते/नगर पालिकाये इस कार्यशाला का लाभ उठाते हुये अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यालय भवन,स्ट्रीट लाईटो एवं वाॅटर पम्प हेतु अपने वित्तीय संसाधनो अथवा रेस्को (रिनेवबिल इनर्जी सर्विस कम्पनी) मोड में कार्य योजना तैयार कर उर्जा दक्ष उपकरणो  का प्रयोग करते हुये अपनी उर्जा खपत में कमी लाये जिससे उन्हे विद्युत बिल में बचत भी होगी व वें ग्रीन एनर्जी की ओर अग्रसर होगें। उरेडा मुख्यालय देहरादून के द्वारा नामित विषय विशेषज्ञ अमन जोशी ने पावर प्वाइंट के माध्यम से नगर पालिकाओ में उर्जा मांग प्रबन्धन एवं उर्जा संरक्षण भवन संहिता के सम्बन्धमें विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र,इओ जसपुर फईम खान,मौ इस्लाम,पीयूष अग्रवाल,एससी जोशी,महेश चन्द्र शर्मा,संजय कुमार,गणेश सुयाल, नगर निगम काशाीपुर के आइएस रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *