रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी श्रीमती रंजना की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में राजीव गाॅधी नवोदय विद्यालय मालतोली रूद्रप्रयाग की विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक हुई। जिसमें संविदा शिक्षकों का 201718 तक कार्य विस्तार बढ़ाया जाय। वाहन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने रेट पर ही वाहन हायर करें। विद्यालय में बिजली व्यवस्था के लिए उरेडा विभाग को निर्देशित किया गया कि वह सोलर की मरम्मत करे ताकि विद्युत व्यवस्था सुचारू रहे। सुमाडी में विद्यालय की उपलब्ध भूमि पर अग्रिम कार्यवाही हेतु तहसीलदार और पटवारी को निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी रंजना ने कहा कि विद्यालय में वाटर फिलटर की मरम्मत, शौचालय तथा फर्नीचर के लिये विद्यालय के बजट के अनुसार व्यवस्था की जाय तथा इस के उपरान्त जो कमी होगी उसको जिला प्लान के अन्र्तगत पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समयसमय पर छात्रछात्राओं का जिला चिकित्सालय में स्वास्थ परीक्षण कराया जाय। उन्होनें प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि सभी छात्रछात्राओं का मेडिकल रिकार्ड होना चाहिए। मुख्य शिक्षाधिकारी को समयसमय पर विद्यालय का निरीक्षण करने को कहा गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय के लिये निर्मित कच्ची सडक को पक्की करने के लिए आर0ई0एस0 को जिला प्लान के अन्तर्गत सही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र, राजीव गाॅधी नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य, उरेडा अधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे।