चमोली। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने वीडियो काॅफे्रस के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों को यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा महत्वपूर्ण है, इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई पर सख्ती से निपटा जायेगा। जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने वीडियो काॅफेंस के माध्यम से यात्रा मार्ग की स्थिति से अवगत कराया कि जनपद में यात्रा मार्ग पर 31 डेंजर जोन चिन्हित किये गये हैं जिनमें लामबगड व मैठाणा काफी डेंजर जोन हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में जेसीबी आदि मशीनें सहित मजदूर उपलब्ध रहेंगे। कहा कि लामबगड से बद्रीनाथ तक बीआरओ द्वारा यात्रा मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। वहीं यात्रा मार्ग पर लामबगड 400 मीटर पैच जो एनएच को दीवार मरम्मत का कार्य दिया गया था, इसमें कार्य धीमी गति से चल रहा है और सुवरविजन भी सही ढंग से नहीं हो रहा है। इसके लिये उन्होंने एनएच को निर्देश करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने लामबगड से वेलाकुची तक दूर संचार की कनेक्टिविटि की समस्या से भी अवगत कराया। इसके लिये भी शासन स्तर से दूर संचार विभाग को कनेक्टिविटि के लिये निर्देशित करने का आग्रह किया। कहा कि यदि लामवगड में दूर संचार विभाग द्वारा मोबाइल टावर स्थापित किया जाता है तो इसके लिये उन्हें प्रशासन की ओर से जगह उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि 25 मार्च को यात्रा से जुडे विभागों के अधिकारियों के साथ चमोली से बद्रीनाथ धाम तक का यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान सड़क की स्थिति, विद्युत, पेयजल आदि का जायजा लिया जायेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि यात्रा मार्ग पर सडक के किनारे बिछाई जा रही ओएफसी लाइन का कार्य संबंधित कार्यदायी संस्था को 20 अपै्रल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि यात्रा के दौरान यातायात में किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न न हो। यात्रा मार्गो पर सडक पर क्रास बैरियर, टूटे हुए पैराफिट आदि के मरम्मत साइन वोर्ड लगवाने के लिये बीआरओ तथा लोनिवि को निर्देशित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यात्रा व्यवस्थाओं के लिये बजट डिमांड हेतु भी निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी, बीआरओ के अधिकारी सहित यात्रा से जुडे जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।