हरिद्वार/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में आग लग गयी। बोगी में आग लगने की सूचना मिलने पर राजाजी व रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
यह घटना शनिवार दोपहर की हैं। बताया जाता हैं कि दिल्ली से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस जब रायवाला से देहरादून की ओर आ रही थी, तब कांसरो स्टेशन के पास रेलगाड़ी के एक कोच में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बोगी आग के लपटों से घिर गई। आग इतनी भयावह थी कि बोगी कुछ ही देर में पूरी तरह से जल गई। गौरतलब है कि कांसरो स्टेशन राजाजी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में आता है। प्रारम्भिक सूचना के अनुसार इस कोच को अलग कर लिया गया है। वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी अब तक नही मिली है। इस घटना के बाद से राजाजी व रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।