शहर का कूड़ा 31 से शीशमबाड़ा में होगा डंप

देहरादून। नगर निगम द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान व ट्रांसपोर्टेशन का कार्य अब पीपीपी मोड में कराया जायेगा। इस बावत निगम ने पूर्व में प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद नगर निगम ने इस सप्ताह के अंत तक डोर-टू-डोर कूड़ा उठान और ट्रांसपोर्टेशन के लिए निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। नगर निगम के मेयर विनोद चमोली ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए इस प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। शीशमबाड़ा में बन रहे प्रोसेसिंग प्लांट में 31 जुलाई से शहर का कूड़ा डंप करने के साफ निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। कहा कि अधिकारी जल्द ही इसका प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें। वर्तमान में सफाई से संबंधित जितने भी वाहन हैं वह सभी वर्किग कंडीशन में होने चाहिए। प्रस्तावित ट्रांसफर स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए कूड़ा अनलोड करने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी मेयर ने अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी शीशमबाड़ा में निर्माणाधीन कंपोस्टिंग प्लांट का निरीक्षण करें। इसके बाद संबंधित कंपनी अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठेली संचालकों, दुकानदारों और प्रतिष्ठान स्वामियों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण कर ऐसे दुकानदारों-ठेली संचालकों का चालान किया जाए जिनके पास डस्टबिन नहीं हैं। नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित वेडिंग जोन में ही ठेलियों को खड़ा करने के सख्त निर्देश उन्होंने दिये हैं। पल्टन बाजार, धामावाला व गांधी रोड को ठेली फ्री जोन बनाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए। कहा कि जिन प्रतिष्ठानों से प्रतिदिन 100 किलो से अधिक कूड़ा जनरेट किया जाता है उनकी सूची तैयार की जाए। ऐसे प्रतिष्ठान कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था खुद करेंगे। शहर में नाइट स्वीपिंग के लिए कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत करने के लिए भी उन्होंने कहा है। संपत्तियों की जीआईएस मैपिंग, प्रापर्टी टैक्स की ऑनलाइन व्यवस्था, भवन कर बिलिंग आदि के संबंध में आईटी अधिकारी और कर अधीक्षक को तीन दिन के अंतर्गत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कर वसूली पीपीपी मोड से कराये जाने का प्रस्ताव शासन में लंबित है। इसके लिए शासन स्तर से पत्राचार किया जाए। हाउस टैक्स ऑनलाइन कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में नगर आयुक्त रवनीत चीमा, वरिष्ठ नगर स्वास्य अधिकारी कैलाश गुंज्याल, मनीष उप्रेती, रवि पांडे, डा. आरके सिंह, दिनेश शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *