देहरादून। सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन के अपने मूल काम को छोड़कर अन्य महकमों में बाबूगीरी या अन्य कार्यो में मौज काट रहे शिक्षकों को झटका लगने जा रहा है। ऐसे शिक्षकों का शिक्षा महकमे से लियन खत्म होगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि इस संबंध में विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि राज्य के विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में शिक्षकों का अन्य विभागों में तैनाती लेकर शिक्षण कार्य से कन्नी काटना राज्य हित में नहीं है। लिहाजा ऐसे शिक्षकों का विभाग के साथ लियन खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तबादलों में दुर्गम में कार्यरत शिक्षकों को राहत दी जाएगी। खासतौर पर जिन शिक्षकों के तबादलों के लिए बनने वाले गुणांक 15 से अधिक हो रहे हैं, उन्हें हर हालत में राहत दी जाएगी। इसके लिए सिर्फ अति दुर्गम में 15 साल या इससे अधिक की तैनाती को ही काफी नहीं माना जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि शिक्षक ड्रेस कोड पर जल्द अमल करेंगे।