शिक्षक-कर्मचारियों का ड्रेस कोड का आदेश मानने से इंकार

देहरादून। शिक्षा विभाग के शिक्षक और कर्मचारियों ने नए सत्र से ड्रेस कोड का आदेश मानने से इंकार कर दिया है। उन्होंने शिक्षकों के स्कूलों के आठ किमी दायरे में रहने संबंधी निर्णय को भी औचित्यहीन बताया।
रेसकोर्स स्थित प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में शिक्षक संघों और मिनिस्टीरियल एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई। जिसमें शिक्षकों और कर्मियों ने ड्रेस कोड के विरोध का निर्णय लिया। हालांकि उन्होंने शालीन वेशभूषा में ही कार्य स्थल पर आने की बात दोहराई। शिक्षकों ने विद्यालय के आठ किमी दायरे में रहने के निर्णय को औचित्यहीन ठहराते हुए उसका पालन न करने का भी निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि जब सभी स्कूलों व कार्यालयों में बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज होनी है तो आठ किमी में निवास का औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों के लिए आवासीय व्यवस्था होने के बाद इस निर्णय को मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के शिक्षकों को चार माह बाद भी वेतन न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को शिक्षकों और कर्मियों के संगठन के साथ बैठक आयोजित करनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने उप शिक्षाधिकारी थत्यूड पर शिक्षकों और कर्मियों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। बैठक की अध्यक्षता मुकेश बहुगुणा और संचालन नागेंद्र पुरोहित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *