शिक्षक भर्ती फर्जीवाडा : प्रमाण पत्रों की डीटेल लेने खुद हरिद्वार जाएगी एसआइटी

जिलों के सीईओ को 21 तक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का दिया गया समय
देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षक भर्ती फर्जीवाडा मामलें में शिक्षा विभाग की उदासीन कार्यशैली को दृष्टिगत रखते हुए शिक्षको के प्रमाण पत्रों की डीटेल लेने के लिए अब एसआइटी खुद हरिद्वार जाएगी। साथ ही पौड़ी के अलावा अन्य जिलों के सीईओ को 21 अगस्त तक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का समय दिया गया है। इसके बाद कानूनी नोटिस भेजने की कार्यवाही को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
एसआइटी प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि पौड़ी से मिले एक हजार शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए संबंधित विश्वविद्यालयों से पत्राचार की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक टीम को हरिद्वार भेजा जाएगा। जहां टीम मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रमाणपत्र की मांग करेगी। उन्होंने बताया कि पौड़ी के अलावा अन्य जिलों के सीईओ को 21 अगस्त तक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का समय दिया गया है। इसके बाद कानूनी नोटिस भेजने की कार्यवाही को अमलीजामा पहनाया जाएगा। विदित हो कि शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों की जांच को लेकर गठित एसआइटी की जांच ने अभी रफ्तार नहीं पकड़ी है। मामले में शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये के चलते जांच धीमी पड़ी है। पौड़ी को छोड़ किसी भी जिले ने 2014 से 2016 तक भर्ती हुए शिक्षकों के प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *