देहरादून। शिक्षकों का अजीबोगरीब हाल है। शनिवार को औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षण प्रशिक्षण से ही 21 शिक्षक गायब मिले। प्रशिक्षण व पढ़ाई के लिए शिक्षक कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस प्रशिक्षण के लिए नोडल अफसर बनाई गई आरती शर्मा भी प्रशिक्षण से नदारद रहीं।
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी की इस सूचना पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। सीमा जौनसारी ने पांच विद्यालयों के साथ राजीव नगर में चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया था। अनुपस्थित पाए जाने वालों में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आरती शर्मा भी रहीं, उनको इस प्रशिक्षण के लिए नोडल अफसर बनाया गया है। इसके अलावा जयंती सेमवाल, हितेन्द्र सिंह राणा, ऊषा चंद्री, विजय मोहन पंत, मीना नेगी, पद्मा देवी, मीना शर्मा, नवीन, कुसुमलता, सुनीता सकलानी, निशी सूद, दर्शनी, हेमवंती कोठारी , लक्ष्मी, मोहम्मद आलम, सालिनी, अल्पना दास गुप्ता, निर्मला जखमोला, अरुणिमा शर्मा, निर्मला ध्यानी व उर्मिला बिजल्वाण गैरहाजिर रहीं।