शिक्षा मंत्री ने किया डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण

रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा आज घास मण्डी आदर्श कालोनी में डा0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा ऐसे महानुभावों की मूर्ति सार्वजनिक स्थानो पर लगानी चाहिए ताकि आज की युवा पीढी को इनका जीवन परिचय पढकर आगे बढने की प्रेरणा मिल सके। उन्होने कहा डा0 भीमराव अम्बेडकर हमारे मार्ग दर्शक है वह अपनी योग्यता के बदौलत समाज मे याद किये जाते है। उन्होने अपने जीवन मे कभी भी हार नही मानी। उन्होेने सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए संविधान बनाया। उन्होने कहा शिक्षा के बाजारीकरण पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। बच्चो के हितो को ध्यान मे रखते हुए सभी विद्यालयों मे एनसीईआरटी की किताबे लगाई गई है। पूर्व सांसद बलराज पासी ने डा0 अम्बेडकर के व्यक्तित्व के बारे मे बताते हुए कहा वह एक विचार व सोच थे। उन्होने कहा उनकी जीवनी से एक नई प्रेरणा मिलती है। उन्होने समाज से छुआ-छूत की बुराई को हटाने का बेडा लिया था। उन्होने कहा सभी लोग अपने को शिक्षित करे शिक्षित व्यक्ति को समाज मे स्थान जरूर मिलता है। उन्होने कहा इस वार्ड में एक समिति का गठन किया जाए, हर सप्ताह स्थापित मूर्ति की साफ-सफाई की व्यवस्था करे।
अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन विकास निगम सुरेश परिहार ने कहा यह मूर्ति लोगो को प्रेरणा देती रहेगी। डा0 भीमराव अम्बेडकर ने समाज की विषमताओ को मिटाने का कार्य किया है। मेयर रामपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा महापुरूष किसी वर्ग विशेष व जाति विशेष के नही होते है। उन्होने नगर निगम में एक वर्ष के कार्यकाल मे किये गये कार्यो पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर मा0 मंत्रीजी को स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर मेयर रामपाल ने घोषणा की अब इस पार्क का नाम बौद्ध विहार पार्क रखा जायेगा।
इस अवसर पर उत्तम दत्ता, तरूण दत्ता, अमित नारंग, महेश पाठक, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, उप नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *