शीघ्र कैशलेस किया जाए पत्रकार चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना

मुख्यमंत्री ने की सूचना विभाग की समीक्षा
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में सूचना विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना को शीघ्र कैशलेस किया जाए। स्वर्गीय राम प्रसाद बहुगुणा स्मृति पुरस्कार के अतिरिक्त प्रौढ एवं युवा पत्रकार पुरस्कार भी शुरू किया जायेगा।
विभागीय कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि सूचना विभाग तथा मीडिया, सरकार और जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाता है। सरकार की जन कल्याणकारी तथा विकासपरक योजनाओं का समुचित प्रचारप्रसार होना चाहिए ताकि व्यापक रुप से समाज के सभी वर्ग सरकारी योजनायों से लाभांवित हो सके। राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनजन तक पहुंचाने हेतु सुदृढ़ सूचना तंत्र आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा की मीडिया तथा जनता तक सरकारी सूचनाओं का प्रचारप्रसार तीव्रता तथा पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। उन्होंने मीडिया से बेहतर समन्वय पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विभाग वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक तकनीक तथा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सूचनाओं के आदानप्रदान में तेजी लाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय कार्य प्रणाली में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान किया जाय। सरकारी नीतियों तथा योजनाओं के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के फीडबैक तथा शिकायतों पर विचार करने तथा उन्हें संबंधित विभागों तक पहुंचाने के लिए एक उचित व्यवस्था विकसित की जाए। सभी विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों, विशेष प्रयासों तथा नई पहल के संबंध में सूचना विभाग को निरंतर सूचित करवाया जाए। इस कार्य हेतु प्रत्येक विभाग द्वारा एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए जो विभाग की अद्यतन उपलब्धियों की जानकारी सूचना विभाग को उपलब्ध करवाएगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि राज्य फिल्म विकास परिषद को राज्य में फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रभावी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पत्रकारों के हितों के लिए जो योजनाएं संचालित है, उनमें विशेष फोकस रखा जाय। इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, सचिव सूचना चंद्रशेखर भट्ट, महानिदेशक सूचना डॉ. पंकज कुमार पांडेय मीडिया कोर्डिनेटर दर्शन रावत, मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट, विशेष कार्याधिकारी अभय रावत, अपर निदेशक डाॅ.अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार एवं श्री आशिष कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक नितिन उपाध्याय, फिल्म अधिकारी जगदीश चन्द्र जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *