देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब खुडबुडा मौहल्ला के तत्वावधान में श्री गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक पूर्वक मनाया गया।
प्रातः श्री अखंड साहिब के भोग के पश्चात बेबे नानकी सेवक जत्थे ने शब्द “हो वार वार जाओ गुर गोपाल ” काका गगन दीप सिंह ने शब्द “गुर तेगबहादुर सिमरिए” एवं भाई सुमित सिंह ने शब्द “सुखी मिलो रस मंगल गावो हम घर साजन आया” का गायन कर संगत को निहाल किया ।इंग्लैंड से पधारे भाई मदन सिंह ने कहा कि गुरु जी ने धार्मिक सहनशीलता, अनेकता में एकता का संदेश दिया। सारा जगत भिखारी है सब का दाता केवल एक परमात्मा ही है। इस अवसर पर प्रधान गुरसेवक सिंह लखनपाल, गुरदीप सिंह लखपाल सिंह, मनजीत सिंह,राजेन्द्र सिंह राजा,गुरप्रीत सिंह छाबड़ा आदि उपस्थित थे।
गुरुद्वारा तेगबहादुर साहिब गांधी ग्राम में नौवें गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व कथा कीर्तन के रूप में उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया ।श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के पश्चात सुखमनी सेवा सोसायटी, भाई रणबीर सिंह ने शब्द गायन किया। भाई कुलदीप सिंह ने शब्द “हों पापी तूं बख्शन हार, पौंटा साहिब से पधारे भाई जशवीर सिंह ने शब्द “आप लिए लड़ लाये दरवेश से “एवं मन न डिगाए तन काहे को डिगाए का गायन कर संगत को निहाल किया। भाई शमशेर सिंह जी हैड ग्रंथी गुरुद्वारा पटेल नगर ने कहा कि गुरू जी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए इसलिए इन्हें हिंद की चादर कहा जाता है। संगत ने गुरु का लंगर छका। इस अवसर पर राजेन्द्र पाल सिंह, राजेन्द्र सिंह राजा, रणजीत सिंह, जशवीर सिंह, गुरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, यशपाल सिंह, सूर्य कांत धस्माना, लाल चन्द शर्मा, हरपाल सिंह सेठी, हरमोहिन्द्र सिंह, मनजीत सिंह, करतार सिंह आदि उपस्थित थे।