रूद्रपुर/देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। वर्तमान मे कोविड-19 संक्रमण का प्रसार दिन-प्रतिदिन बढ रहा है, साथ ही वर्तमान मे अन्य संक्रमण जैसे डेगू, चिकनगुनिया आदि का भी मौसम होने से संक्रमण की सम्भावना बढी है। वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया संक्रमण से बचाव हेतु वृहद सफाई कार्य, सैनेटाईजेशन के साथ ही जन सहभागिता, जन जागरूकता भी आवश्यक है। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर/काशीपुर तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निदेश दिये है कि समस्त नगर निकायो मे साप्ताहिक बाजार बन्दी के दिन वृहद स्तर पर सम्पूर्ण शहर का सफाई कार्य अभियान, समस्त नालों की सफाई कार्य, कोविड-19, डेगू, चिकनगुनिया आदि बिमारियों के प्रसार को रोकने के लिए व्यापक सैनेटाईजर, दवा का छिडकाव आदि कार्य, संक्रमण से बचाव के उपायों एवं ‘‘क्या करें क्या न करें’’ से सम्बन्धित वृहद जन जागरूकता अभियान चलाये। उन्होने कहा इसके लिए व्यापार मण्डल व अन्य सामाजिक संगठनो का भी सहयोग लिया जाए।