देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में सहकारिता मेलों के सम्बन्ध में बैठक की।
बैठक में प्रदेश के 670 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड एम्पैक्स के कंप्यूरीकरण के लिए निर्देश दिये गये। राज्य के समस्त जिला सहकारी बैंक एवं राज्य सहकारी बैंकों के सीबीएस ढाँचे में सम्मिलित होने के कारण इसे सुचारू रूप से संचालित करने तथा कृषकों के हित में इससे सम्बन्धित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कहा गया कि इससे सम्बन्धित 10 लाख कृषक परिवारों को वित्तीय सहायता पारदर्शी ढंग से दी जाये तथा साइबर सिक्योरिटी और डाटा सिक्योरिटी पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में सहकारी मेले के लिए तैयारी पर बल दिया गया। नैनीताल-13 दिसम्बर, पिथौरागढ़-22 दिसम्बर, अल्मोड़-02 जनवरी, हरिद्वार-09 फरवरी एवं टिहरी में 20 फरवरी से सहकारी मेले का आयोजन किया जायेगा।
डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा सरकार की योजना जन-जन तक पहुचाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
इस अवसर पर सचिव सहकारिता आर.मीनाक्षी सुन्दरम, प्रबन्ध निदेशक सहकारिता बैंक दीपक कुमार, अपर निबन्धक सहकारिता आनन्द शुक्ला, इरा उप्रेती एवं उप निबंधक गढ़वाल मण्डल मानसिंह सैनी इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।