देहरादून। शिक्षा विभाग ने टिहरी में निर्माणाधीन छात्रावास के निर्माण में अनियमितता पाये जाने पर सिंचाई विभाग के निर्माण खंड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। अपर सचिव शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने जिलाधिकारी/परियोजनाधिकारी रमसा को यह निर्देश दिये हैं।टिहरी के भिलंगना विकास खंड के रौशाल में यह छात्रावास राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान परियोजना के तहत बनाया जा रहा है। इसका निर्माण सिंचाई विभाग का यमुना निर्माण खंड-2 देहरादून करा रहा है। निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने की शिकायतें आने के बाद इसकी जांच करायी गयी। गत 13 जून को राज्य योजना आयोग को इसकी जांच सौंपी गयी। राज्य योजना आयोग के सलाहकार (इंजीनियर) राम कुमार ने इसकी जांच की। उन्होंने 3 जुलाई को सौंपी गयी जांच में कई तरह की अनियमितताओं का जिक्र किया है। निर्माण में सीमेंट का मिक्चर घटिया मिलने के साथ ही लिंटर में उपयोग की गयी गिट्टी को ठंडे इलाकों के लिए अनुपयोगी बताया गया है। इसके अलावा पानी के टैंक व रैन वाटर हाव्रेस्टिंग सिस्टम भी मानकों के अनुसार नहीं बना है। इसके चलते शिक्षा विभाग ने कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्णय लिया है।