सिंचाई विभाग के गेस्ट हाऊस में चली हरे पेड़ों पर आरियां

डोईवाला। थानो वन रेंज में आम के हरे पेड़ों को काटने का मामला प्रकाश में आया है। ठेकेदारों एवं वन विभाग की मिलीभगत से सूखे पेड़ों के कटान की स्वीकृति की आड़ में चार हरे पेड़ों पर आरियां चला दी गई। सबूत मिटाने के लिए पेड़ों की जड़ों को मिट्टी से ढ़क दिया गया। जानकारी के मुताबिक थानो वन रेंज की भोगपुर बीट में सिंचाई विभाग का गेस्ट हाऊस है। इसके परिसर में आम के पेड़ लगे हैं। परिसर में सिंचाई विभाग ने 10 पेड़ों के सूखे होने का हवाला देते हुए वन विभाग कार्यालय से स्वीकृति ली गई थी। इस स्वीकृति की आड़ में अधिकारियों से मिलीभगत कर मुनाफाखोरों ने 10 पेड़ की बजाए 14 आम के पेड़ों पर आरे चला दिए। चार आम के हरे फल लगे पेड़ों पर आरी चलाने के बाद उसके सबूत छिपाने के प्रयास किए गए। इस मामले में विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। सिंचाई विभाग के अधिकारी मोहम्मद यूसूफ ने बताया कि 35 पेड़ों के कटान की स्वीकृति विभाग से ली गई थी। इसमें पेड़ काटे जा चुके थे । कुछ जमीन पर सिंचाई विभाग एंव ग्राम सभा का विवाद था। इसके सुलझ जाने के बाद वन विभाग से स्वीकृति लेकर 18 पेड़ों का कटान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरे पेड़ों के कटान की जांच की जाएगी। थानो वन रेंज अधिकारी उदय गौड़ ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा वन विभाग से नीलामी करा कर पेड़ों के कटान कर नीलामी की स्वीकृति ली गई थी। हरे पेड़ों के कटान की कोई सूचना नहीं है। वह मामले की जांच करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *