देहरादून। नदी की भूमि पर अवैध कब्जा व निर्माण करने वाले सुमेरू इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. कम्पनी की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है। कम्पनी प्रबंधन के अवैध निर्माण पर कार्यवाही को MDDA एक्शन मोड में आ गया है। MDDA ने जांच कमेटी बनायी है, ताकि आवश्यक कार्यवाही को मूर्तरूप दिया जा सके।
विदित हो कि सुमेरू इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. कम्पनी पर बडोवाला आरकेडिया ईस्ट हॉप टाउन में नदी की जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेता आजाद अली ने कार्यवाही करनेे की मांग शासन व जिला प्रशासन से कर रखी है। सूत्रों के मुताबिक सुमेरू इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रबंधन द्वारा अवैध निर्माण पर कार्यवाही होने से रोकने को हर सम्भव प्रयास किया जा रहे है, लेकिन उनको किसी प्रकार की फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। बताया जाता है कि जिला प्रशासन सुमेरू इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. कम्पनी द्वारा नदी की जमीन पर अवैध कब्जा व निर्माण पर कार्यवाही करने का मन बना रहा है, जो शीघ्र ही मूर्तरूप लेगा।
इसी बीच सूत्र जो जानकारी दे रहे है, उसके मुताबिक कम्पनी प्रबंधन के अवैध निर्माण पर कार्यवाही को MDDA एक्शन मोड में आ गया है। MDDA ने जांच कमेटी बनायी है, ताकि आवश्यक कार्यवाही को मूर्तरूप दिया जा सके। बहरहाल यदि जांच कमेटी अवैध निर्माण के आरोपों को सही पाती है, तो सुमेरू इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण को सीज होने से कोई नहीं रोक सकता है। उधर कार्यवाही की मांग करने वाले कांग्रेसी नेता आजाद अली ने कहा कि प्रशासन की ओर से कार्यवाही होने तक उनके द्वारा अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के अलावा निर्माण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जाती रहेगी।