सैनिकों की वीरता देश के सम्मान का परिचायक : CM रावत

देहरादून। कारगिल में अपनी जान गंवा कर भारत माता की रक्षा करने वाले वीरों को शौर्य दिवस के मौके पर याद किया गया। शौर्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांधी पार्क में कारगिल शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
CM के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राजपुर विधायक खजान दास, मेयर और विधायक विनोद चमोली, रि. ले. जन. ओपी कौशिक, ब्रिगेडियर केजी बहल, उपनल के एमडी ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा समेत शहर के नामीगिरामी लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दी शहीदों को याद किया। CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कारगिल का युद्ध सामरिक दृष्टि से विषम परस्थितियों में लड़ा गया। जिसमें भारत के वीर सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 26 जुलाई 1999 को कारगिल पर विजय प्राप्त कर दुनिया में भारतीय सैन्य शक्ति का परचम लहराया। उन्होंने कहा कि द्रास, टाईगर हिल, बटालिक में शत्रुओं ने छद्म रूप से घुसकर भारतीय सेना पर वार करना शुरू कर दिया। लेकिन हमारे सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में भी पूरे पराक्रम एवं साहस के साथ सुनियोजित तरीके से दुश्मनों को खदेड़ा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कारगिल युद्ध में हमारे 500 वीर सपूत वीरगति को प्राप्त हुए लेकिन हमारी सेना ने प्रत्येक जवान के एकएक बूंद खून का बदला दुश्मनों से लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीर सैनिकों, सैनिक परिवारों से जुड़े एवं वीरांगनाओं को नमन करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों की वीरता देश के सम्मान का परिचायक है। राज्य सरकार वीर सपूतों की शहादत का सम्मान करती है। सैनिकों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। शौर्य दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने पूर्व सैनिकों एवं सैन्य परिवारों के आश्रितों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *