देहरादून। स्वाइन फ्लू का कहर थम नहीं रहा है। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में पांच और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है। इनमें 10 मरीजों की स्वाइन फ्लू के कारण मृत्यु हो चुकी है।
स्वाइन फ्लू के वायरस को सक्रिय होने के लिए मौसम की नमी को मुफीद माना जा रहा है। शायद यही वजह कि दिन-प्रतिदिन नये लोग स्वाइन फ्लू की गिरफ्त में आ रहे हैं।बृहस्पतिवार को जिन मरीजों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई हैं उनमें चार मरीज देहरादून और एक पौड़ी निवासी है। इससे एक बाद साबित होती है कि स्वाइन फ्लू मैदान की तरह पहाड़ को भी अपनी जद में लेने लगा है। स्वाइन फ्लू के संदिग्ध 22 मरीजों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिन्हें स्वाइन फ्लू संभावित लक्षण मिलने पर इन मरीजों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। इनमें पौड़ी, रुद्रप्रयाग व चमोली के भी मरीज शामिल हैं।
सीएमओ डा. टीसी पंत ने बताया कि जनवरी से अब तक 138 मरीजों के सैंपल लिये गए हैं। जिनमें 51 में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें 37 मरीज देहरादून, सात अन्य जनपदों व तीन अन्य राज्यों से हैं। स्वाइन फ्लू से अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें एक मरीज देहरादून व एक पौड़ी का था।