देहरादून। रेस्टोरेंट में नाइट पार्टी में हुए कत्ल से पूर्व दून में लेनदेन के एक मामले में भी युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपित हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से खून से सना हुआ चाकू बरामद हुआ है। हत्याकाण्ड में आरोपित का साथ देने वाला साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस फरार आरोपित की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामले में शनिवार को शिव एनक्लेव चन्द्रबनी रोड सेवलाकलां निवासी विनोद भदूला ने थाना बसन्त विहार को शिकायत दी थी। विनोद ने पुलिस को बताया था कि कांवली रोड निवासी मोहित कुमार ने अपने साथी श्रीपाल के साथ मिलकर उसके बहनोई सुशील राणा पुत्र पूरण सिंह राणा निवासी इन्दिरानगर को चाकू मार दिया और फरार हो गए। सुशील और आरोपितों के बीच साढ़े पांच लाख रुपये के लेनदेन का विवाद था। घायल को उपचार के लिए महन्त इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान सुशील की मौत हो गई। सुशील की मौत के बाद आरोपित मोहित व श्रीपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। जांच और कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने रविवार को आरोपित मोहित कुमार निवासी कांवली ग्राम को टी-स्टेट हरबंशवाला से गिरफ्तार कर लिया। मोहित की निशानदेही पर पुलिस को खून से सनी कमीज व खून से सना हुआ चाकू बरामद किया है। जबकि मोहित का साथी श्रीपाल फरार बताया जा रहा है । पूछताछ में आरोपित मोहित ने बताया कि उसे मृतक सुशील राणा के प्रॉपर्टी के 5,50,000 रुपये देने थे। सुशील बार-बार रुपयों की मांग कर रहा था जिसे लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। इसके बाद उसने अपने साथी श्रीपाल के साथ मिलकर सुशील को मारने की योजना बनाई। योजना के तहत सुशील को अपने कमरे पर बुलाया और बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन सुशील नहीं माना। जिस पर गुस्से में मोहित ने सुशील के पेट पर चाकू से कई बार किए। सुशील किसी तरह उनके हाथ से छूटकर कमरे से बाहर भाग गया। जिसके बाद डर के मारे मोहित और श्रीपाल भी वहां से भाग निकले। आज मोहित अपने गांव फिरोजाबाद भागने की फिराक में था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के लिए पुलिस कप्तान निवेदिता कुकरेती ने पुरस्कार की घोषणा की है।