हरिद्वार स्टेशन पर खुला सहायता केंद्र, ये है हेल्पलाइन नंबर

हरिद्वार। पुरी से हरिद्वार आ रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के बाद रेलवे ने हरिद्वार स्टेशन पर सहायता केंद्र खोल दिया है।
जानकारी के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। उधर, रुड़की में रेलवे ने ट्रेन रद्द होने की सूचना चस्पा कर दी गई है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आनन-फानन यात्री सहायता केंद्र खोल दिया गया है। सफर कर रहे यात्रियों के चार्ट भी निकाले जा रहे हैं। हादसे के मद्देनजर अधिकारी अलर्ट पर हैं। रेलवे का हेल्पलाइन नंबर- 9760534054 है। इसके अलावा टोल नंबर 5101 पर भी जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है। इसपर हरिद्वार के यात्रियों के संबंध में जानकारी ली जा सकती है। जल्द यात्रियों की लिस्ट जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *