नई टिहरी। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री मदन कौषिक ने कहा कि सरकार दीनदयाल उपाध्याय के विचरों के अनुरुप केन्द्र व राज्य की सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पंहुचाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनायें शुरु की है। इन योजनाओं के सम्बन्ध में आमजनता तक जानकारी पंहुचे इसके युवा वर्ग की भागीदारी महत्वपूर्ण है।
पं0 दीन दयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत विकासखण्ड चम्बा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौषिक ने पं0 दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुर्खजी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि इस शताब्दी वर्ष में पूरे साल भर राज्य में गरीबों के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों की भी भूमिका महत्पूर्ण होगी। शुक्रवार को विकासखण्ड चम्बा सभागार में पं0 दीन दयाल उपाध्याय के शताब्दी कार्यक्रमों के तहत आयोजित कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत ढाई गुना धनराषि उपलब्ध कराई गई है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास विहिन लोगों का चयन कर उन्हे इस येाजना से लाभान्वित करने हेतु विषेष अभियान चलाया गया है। उन्होने बताया कि शहरी विकास मंत्रालय द्वारा नगर निकायों में कूडा डम्पिंग स्थलों के चयन करने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौपी गई है जिसके तहत कुछ जगहों पर कूडा निस्तारण स्थलों का चयन हो गया है तथा कुछ निकायों में स्थल चयन की कार्यवाही गतिमान है। उन्होने कहा कि भारत स्वच्छता मिषन के अन्तर्गत प्रत्येक शहर और गाॅव तभी स्वच्छ रह सकता है जब प्र्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों के साथसाथ कर्तव्यों का भी सही ढंग से निर्वाहन करें। पं0 दीनदयाल योजना के अन्तर्गत समाज के गरीब तबके के लिए कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि समाज के हर वर्ग का समान रुप से विकास हो इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है। उन्होने मुख्यमंत्री बीमा योजना की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेष के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए अनुषासन होना आवष्यक है और युवा भारत में 60 प्रतिशत जनसंख्या 20 से 35 वर्ष के युवाओं की है जो देश और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका अदा कर सकते है। उन्होने इस अवसर पर सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित जन समुदाय को देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड के विकास के लिए हर वग्र का सहयोग आवष्यक है। कार्यक्रम के दौरान विधायक टिहरी धन सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने 4 माह के कार्यकाल के दौरान अनेक जनकल्याणकारी योजनायें शुरु की है तथा उनका प्रयास होगा की जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनायें बढाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगें। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री नरेश बंसल, महिला प्रदेश उपध्यक्ष एवं जनपद प्रभारी कुसुम कण्डवाल, उज्ज्वल पंण्डित, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय नेगी, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व मंत्री लाखीराम जोषी, पूर्व अध्यक्ष विनोद सुयाल, अतर सिंह तोमर, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख थौलधार खेम सिंह चैहान, संदीप रावत, हिमांषु थपलियाल, प्रदीप सजवाण, बृजेष खाती, सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि व युवा मौजूद थे।