रुड़की। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने हाइवे जाम कर दिया और सड़क के बीच ही योगाभ्यास किया।
मंगलौर कोतवाली के ग्राम लिब्बरहेड़ी में किसान समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। इस दौरान हाईवे पर दरी बिछाकर सड़क पर यातायात अवरुद्ध कर दिया गया। किसानों ने सड़क पर ही योगा किया। इस कारण दिल्ली की ओर से आने वाला और हरिद्वार की ओर जाने वाला यातायात बाधित रहा। किसानों ने केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया। साथ ही उत्तम शुगर मिल से अपने पूरे भुगतान की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 30 जून तक उनके गन्ने का समस्त भुगतान नहीं किया गया तो एक जुलाई को भारतीय किसान यूनियन के लोग मिल गेट पर धरना देंगे।