हिन्दी निबंध प्रतियोगिता : 5 सितम्बर तक यहां भेजे प्रविष्टियां

रतलाम। जय कुलदेवी सेवा समिति, रतलाम के तत्वाधान में हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष विजय सिंह यादव के अनुसार ‘मत कमाऊ को चाहिए मीठे-मीठे पकवान’ विषय पर प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पहला वर्ग विद्यार्थियों के लिए है इसमें ‍निबंध कम से कम 300 शब्दों में जबकि दूसरा वर्ग अन्य विद्ववानों के लिए है इसमें निबंध कम से कम 500 शब्दों में होना अनिवार्य है। इस निबंध प्रतियोगिता का मूल उदेश्श्य अनेको परिवार की एक गंभीर समस्या पर लोगो का ध्यान आकर्षित करना है जिसके कारण परिवार में मत कमाऊ सदस्य अन्य परिश्रम करने वाले सदस्यों की आर्थिक स्तर और प्रतिष्ठा को दीमक की तरह खोखला करते रहते है। साथ ही मादक द्रव्यों का सेवन कर घर में तोड़ फोड़ करते रहते है और स्वयं को स्व सत्यापित विद्वान् घोषित करके स्वयं के मन को मीठा करते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुनील कदम, घनश्याम यादव, कमलेश यादव शामिल है। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा 14 सितम्बर को हिन्दी अलंकरण समारोह के दौरान की जाएगी। इस अवसर पर एक परिसंवाद भी रखा गया है जिसमें भाषाओं के विद्ववान अपने विचार व्यक्त करेंगे। प्रविष्टियां 5 सितम्बर 2017 तक इस पते पर भेजी जा सकती है। जय कुलदेवी सेवा समिति ,रतलाम , 40, लक्ष्मी नगर, रत्नेश्वर रोड,रतलाम (म.प्र.) 457001।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *