देहरादून। नगर निगम की तर्ज पर छावनी परिषद गढ़ी कैंट भी अब होर्डिग शुल्क के जरिये अपनी आय में इजाफा करेगी। छावनी परिषद के अंतर्गत निर्धारित स्थानों पर लगने वाले छोटे-बड़े होर्डिग पर बोर्ड अब शुल्क लेगा। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय के जीओसी और छावनी परिषद के अध्यक्ष मेजर जनरल बलराज मेहता की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। वहीं कैंट क्षेत्र में विधायक निधि से होने वाले विकास कायरे पर लगी रोक भी हटा दी गई है। गढ़ी-डाकरा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में पारित हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। अगले दो साल के अलग-अलग मदों के लिए बजट भी पास किया गया है।बैठक में होर्डिग के एजेंडे पर विस्तृत र्चचा हुई। तय किया गया कि छावनी क्षेत्र में बिना मंजूरी कोई भी होर्डिग नहीं लगेगा। होर्डिग लगाने के लिए सव्रेक्षण कर साइटें निर्धारित की जायेंगी। इसके लिए विज्ञापन कंपनियों के लिए बकायदा निविदा जारी की जायेगी। छावनी परिषद पहले होर्डिग्स के लिए साइट तय करेगा इसके बाद ही टेंडर निकाले जायेंगे। बोर्ड बैठक में आवासीय भवनों के 26 व कार्मिशयल भवन का एक मानचित्र भी पास किया गया। इसके अलावा कैंट क्षेत्र में सड़क-नाली निर्माण, फॉगिंग, भवन मरम्मत, कर्मचारियों के लिए ड्रेस आदि के प्रस्ताव भी पारित किये गये। बोर्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र कौर सौंधी, सभासद विनोद पंवार, जितेन्द्र तनेजा, कमलराज, हितेश गुप्ता, मीनू, मधु व मेघा भी बैठक में मौजूद रहीं।
लोनिवि को प्लास्टिक कूड़ा बेचेगा कैंट बोर्ड
देहरादून। खराब प्लास्टिक कूड़े को बेचकर भी कैंट बोर्ड आय जुटायेगा। क्षेत्र में खराब पड़े प्लास्टिक युक्त कूड़े को कैंट बोर्ड द्वारा लोनिवि को बेचा जायेगा। लोनिवि इससे प्लास्टिक की सड़कें बनायेगा। बृहस्पतिवार को बोर्ड बैठक में तय किया गया कि कैंट बोर्ड खराब प्लास्टिक कूड़ा को 15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लोनिवि को बेचेगा। इससे कैंट बोर्ड को प्रतिमाह चालीस हजार रुपये की आय होने की संभावना है। गढ़ी कैंट स्थित प्राइवेट स्कूल कैंब्रियन हाल की भूमि की लीज विस्तार के प्रस्ताव पर भी बोर्ड में लंबी र्चचा हुई है। स्कूल की लीज बीते वर्ष 31 दिसंबर को खत्म हो गई है। लीज अवधि खत्म होने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा अनाधिकृत निर्माण कार्य किया गया है। बोर्ड ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर मध्य कमान को भेज दी है। मध्य कमान से आदेश मिलने के बाद ही कैंब्रियन हाल स्कूल की भूमि की लीज बढ़ाने के संर्दभ में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकर से पीने का पानी सप्लाई करने का निर्णय भी बोर्ड बैठक में लिया गया है। वहीं छावनी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी आठ वाडरे को ओडीएफ (खुले में शौच जाने के चलन से मुक्त) भी घोषित कर दिया गया है।
छावनी अस्पताल में दंत विभाग शुरू
देहरादून। छावनी परिषद गढ़ी द्वारा संचालित अस्पताल में दंत विभाग शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय के जनरल आफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल बलराज मेहता व छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने इसका शुभारंभ किया। दंत विभाग में नये व आधुनिक उपकरण लगाये गये हैं। यहां पर मरीजों का इलाज निशुल्क होगा। मुख्य अधिशासी अधिकारी ने बताया अस्पताल में मरीजों को समुचित इलाज का लाभ मिले इसके लिए अपस्ताल में सुविधाएं बढाई जा रही हैं। जल्द ही ईसीजी जांच की सुविधा भी मरीजों को मिलने लग जायेगी। बोर्ड की हेल्थ कमेटी को ईसीजी मशीन खरीदने की जिम्मेदारी दी गई है।