हरिद्वार। कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए 04 अप्रैल 2017 को ऋषिकुल ओडोटोरियम में डिजी धन मेले का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी एस.ए.मुरूगेशन ने कलक्ट्रेट रोशनाबाद में बैठक लेते हुए कहा कि डिजिटल पेमेन्ट की लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया जायेगा। बैंको द्वारा स्टाॅल लगाकर लोगों को कैशलेस का डेमोस्ट्रेशन दिया जायेगा। डिजि धन योजना के तहत किसानों, व्यापारियों, स्वयं सहायता समूहों, ग्राम प्रधानों एवं राशन डीलरों को कैशलेस ट्रांजिक्शन के बारे में जानकारी दी जायेगी। इस मेले का मुख्य उद्देश्य जो लोग अभी कैशलेस प्रणाली से नहीं जुड़े हैं, उनको कवर करना है। जिससे आने वाले समय में डिजिटल पेमेंट को अधिक से अधिक बढ़ावा मिल सके। कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए स्कूली छात्रों की कैशलेस प्रणाली पर पोस्टर, लोगो एवं जिंगल कम्पीटिशन कराया जायेगा। सीनियर एवं जूनियर वर्ग के छात्रों को प्रत्येक इवेंट में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ ललित नारायण मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र चैहान, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, एल.डी.एम. के.एस. पाल, डी.डी.एम. नाबार्ड अमित भण्डारी आदि उपस्थित थे।